‘भारत का प्रतिनिधित्व करना कोई मजाक नहीं’, चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा ने आखिर ऐसा क्यों कहा? जानें पूरी बात
|भारतीय टीम ने रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में अपने विचार खुलकर रखे। हिटमैन ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि वो बाहरी दबाव से निपटने में सफल रही। शर्मा ने कहा कि अगर भारतीय टीम एक भी मैच हार जाती तो कई तरह की अटकलें लगाई जाती लेकिन इसकी नौबत नहीं आई।