भाजपा की हार से लुढ़का शेयर बाजार, निफ्टी 8500 से नीचे
|मुंबई। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होने का असर शेयर बाजार पर भी साफ देखने को मिल रहा है। दोपहल में करीब 2.15 बजे बीएसई सेंसेक्स 102 अंक लुढ़क कर 28125 पर आ गया, जबकि निफ्टी 41 अंक की गिरावट के साथ 8496 पर कारोबार करता देखा गया। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को केवल 3 सीटें मिली हैं, जबकि आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर कब्जा जमाया है। कांग्रेस को इस चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली। इस दौरान पावर ग्रिड, एसीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, हिंडाल्को, एमएंडएम, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, और गेल जैसे दिग्गज शेयरों में 2.7-1.8 फीसदी की मजबूती देखी गई, जबकि डीएलएफ, बीपीसीएल, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, सन फार्मा, टीसीएस, रिलयांस इंडस्ट्रीज और विप्रो जैसे दिग्गज शेयरों में 3.2-1 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।