भतीजे संग ऐसे खेलती है ये एक्ट्रेस, ऑस्ट्रेलियन मूवी में भी कर चुकी है काम
|(फोटो: भतीजे के साथ पल्लवी शारदा) मुंबई: 'हवाईजादा' बॉक्स ऑफिस पर आ चुकी है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ पल्लवी शारदा ने अभिनय किया है। पल्लवी ने फिल्म में सितारा का किरदार निभाया है, जो नाचने-गाने वाली होती है। बतौर लीड एक्ट्रेस ये उनकी दूसरी हिंदी फिल्म है। पल्लवी ने फिल्म अभिनय के साथ अपनी डांस स्किल दिखाई है। उन्होंने फिल्म में 'दिल तोड़ने की मशीन' गाने में शानदार डांस किया है। उन्होंने dainikbhaskar.com को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वो 10 साल की थीं, तब उन्होंने शबाना आजमी के सामने परफॉर्म किया था। उस वक्त शबाना ने कहा था कि पल्लवी अगर उन्हें डांस सिखा दे तो उनका करियर इम्प्रूव हो जाए। उन्होंने शेक्सपीयर पर एक प्ले में भरतनाट्यम और बॉलीवुड स्टाइल में डांस किया था। वैसे, पल्लवी मेलबर्न में क्लासिकल, भांगड़ा और बॉलीवुड डांस भी सिखा चुकी हैं। शाहरुख की फिल्म से किया था डेब्यू पल्लवी ने बॉलीवुड में डेब्यू शाहरुख खान की फिल्म 'माय नेम इज खान' से किया था। इस फिल्म में उन्होंने साजिदा खान का किरदार निभाया था। इसके बाद 'दस…