भगवान गणेश की मूर्ति के साथ किम की अजीब पोज:यूजर्स बोले- भारतीय संस्कृति का अपमान नहीं सहेंगे, एक्ट्रेस को हटानी पड़ी फोटो
|अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में देश ही नहीं, कई विदेशी सेलेब्स ने भी शिरकत की थी। अंतर्राष्ट्रीय रिएलिटी टेलीविजन स्टार किम कार्दशियन अपनी बहन क्लोई कार्दशियन के साथ शादी में शामिल हुईं। किम कार्दशियन ने अपने सोशल मीडिया पर शादी के फंक्शन की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें एक तस्वीर भगवान गणेश की मूर्ति के साथ भी थी । इस तस्वीर को लेकर जब लोगों ने किम कार्दशियन को ट्रोल करना शुरू कर दिया, तो उन्हें वह फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल से हटानी पड़ी। किम कार्दशियन ने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गए सफेद और सुनहरे रंग का लहंगा और चोली पहने हुए थीं। अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया- अंबानी शादी के लिए हीरे और मोती। नेटिजंस ने उनके लुक को पसंद किया, लेकिन एक तस्वीर यूजर्स को पसंद नहीं आई जिसमें वो भगवान गणेश की मूर्ति पर अपना चेहरा रखे हुई थीं। इस तस्वीर को देखकर एक यूजर ने लिख दिया- भारतीय संस्कृति का अपमान नहीं सहेंगे। दूसरे यूजर ने लिखा है- यह काफी अनुचित है और इससे भी अधिक अपमानजनक है जब आप उस संस्कृति से संबंधित नहीं हैं। वहीं एक पोस्ट में कहा गया है- किम अपनी फालतू फोटो खिंचवाने के लिए भगवान गणेश का इस्तेमाल कर रही हैं। एक यूजर ने लिखा- वह अमेरिका से आकार भगवान गणेश की मूर्ति के साथ इस तरह पोज देती है। उन्हें इसका महत्व नहीं पता होगा, लेकिन उन्हें किसी से पूछ कर ही यह फोटोशूट कराना चाहिए था। स्टार किम कार्दशियन अपनी बहन क्लोई कार्दशियन के साथ 12-14 जुलाई के बीच मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के उत्सव का हिस्सा थीं। सोमवार को उन्होंने शादी के सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं । जिसमें से एक तस्वीर भगवान गणेश की मूर्ति के साथ थी। जब उस तस्वीर को लेकर किम कार्दशियन को ट्रोल किया गया तो बिना कोई स्पष्टीकरण दिए चुपचाप अपने पोस्ट से तस्वीर हटा दी।