बढ़ती चिंता: शुद्ध हवा की आस में जापान जा रहे हैं चीनी सैलानी
|सापोरो. चीन में बढ़ते प्रदूषण की खबरें तो आम हो चुकी हैं। लेकिन अब इसी प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेना भी दूभर होता जा रहा है। जापान के पर्यटन विभाग की बातों पर यकीन करें तो पता चलेगा कि पिछले कुछ महीनों में चीन से जापान आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। 2013 के मुकाबले चीन से जापान आने वाले पर्यटकों की संख्या में 83 फीसदी का इजाफा हुआ है। वह भी तब जब दाेनों देशों के बीच सीमा विवाद चल रहा है। इन पर्यटकों का कहना है कि वह पैसे से सब कुछ खरीद सकते हैं, लेकिन शुद्ध हवा नहीं। ऐसे में वह जापान जैसे अन्य देशों का रुख कर रहे हैं, जहां उन्हें थोड़े दिनों के लिए ही सही शुद्ध हवा तो मिलती है। इसका प्रमाण तब मिलता है जब चीन के पर्यटकों से जापान के अनुभवों के बारे में पूछा जाता है तो वह कहते हैं कि हम यहां खुलकर पूरी संास ले सकते हैं। धूम्रपान से ज्यादा खतरनाक 31 शहरों की हवा ग्रीनपीस एंड पेकिंग यूनिवर्सिटी ने चीन के 31 शहरों पर किए अपने अध्ययन में पाया है कि इन शहरों में धूम्रपान से ज्यादा लोग वायु प्रदूषण से मर रहे हैं। अध्ययन के अनुसार, चीन के इन 31…