ब्रिटेन में भारतीयों के ‘आधुनिक गुलाम’ बनने का खतरा: रिपोर्ट

लंदन
ब्रिटेन में अतिथि सत्कार उद्योग में काम कर रहे भारतीयों के आधुनिक गुलामी में फंसने का बड़ा खतरा है। देश में श्रमिकों के उत्पीड़न के ऊपर आज एक रिपोर्ट जारी की गई है। ब्रिटेन के गैंगमास्टर्स एंव लेबर अब्यूज अथॉरिटी ( जीएलएए ) की एक नई रिपोर्ट में पाया गया कि ब्रिटेन के आधुनिक गुलामी अधिनियम के लागू होने के बाद आधुनिक गुलामी के पीड़ितों में भारत दुनिया के ऐसे 10 देशों में शामिल है जहां के नागरिकों का आधुनिक गुलामी के शिकार होने का खतरा है।

जीएलएए की रिपोर्ट के मुताबिक इन देशों में वियतनाम सबसे ऊपर है , इसके बाद रोमानिया , पोलैंड , चीन , सूडान और भारत हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय श्रमिक होटल एवं रेस्त्रां सेक्टर में आम तौर पर यहां काम करते हुए पाए जाते हैं।

इस रिपोर्ट में भारत की पहचान ऐसे ‘भीषण खतरे’ वाले देश के स्रोत के रूप में हुई है जहां से आधुनिक गुलाम ब्रिटेन में प्रवेश करते हैं। इस अध्ययन का शीर्षक ‘द नेचर ऐंड स्केल ऑफ लेबर एक्सप्लॉइटेशन अक्रॉस ऑल सेक्टर्स विदिन द यूनाइटेड किंगडम’ है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें