ब्रिटेन में गुरुद्वारे के बंद दरवाजों पर फेंकी गई सिखों की धार्मिक पुस्तक

लंदन
इंग्लैंड के वेस्ट यॉर्कशार क्षेत्र में ‘घृणा फैलाने वाली घटना के तहत’ एक गुरुद्वारे के बंद दरवाजों पर ‘द्वेषपूर्ण’ तरीके से सिखों की एक धार्मिक पुस्तक फेंकी गई। वेस्ट यॉर्कशार पुलिस ने पिछले सप्ताह ब्रेडफोर्ड के बारकरेंड क्षेत्र में गोविंद मार्ग पर स्थित गुरु गोबिंद सिंह गुरुद्वारे पर हमले को ‘घृणा फैलाने वाली घटना’ के रूप में दर्ज किया है।

ब्रेडफोर्ड ईस्ट पट्रोल टीम के पुलिस कॉन्स्टेबल मर्कर ने कहा, ‘स्पष्ट रूप से यह पूरे समाज और वृहद रूप से सिख समुदाय के लिए बहुत हताश करने वाली घटना है और हमने इसे घृणा फैलाने वाली घटना के रुप में दर्ज किया है।’

मर्कर ने कहा, ‘मैं शुक्रवार (12 अगस्त) की शाम को रात 10 बजे से 10 बजकर 20 मिनट के बीच गुरुद्वारे के आस-पास के क्षेत्र में मौजूद रहे किसी भी व्यक्ति से अपील करूंगा कि अगर उन्होंने गुरुद्वारे के प्रवेश द्वार के आस पास संदिग्ध रूप से मौजूद किसी को देखा या सुना हो उसकी जानकारी हमें दें।’

टसिख काउंसिल यूके’ ने इस घटना को ‘गुरु ग्रंथ साहिब जी का अपमान’ करने वाली बताते हुए ‘शांति एवं एकजुटता’ का अनुरोध किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

England News in Hindi | ब्रिटिश मुख्य खबरें – Navbharat Times