ब्रिटेन के नेता प्रतिपक्ष को ट्रेन में सीट नहीं मिली तो फ्लोर पर बैठ गए

लंदन
ब्रिटेन के नेता प्रतिपक्ष और लेबर पार्टी नेता जर्मी कोर्बिन के वर्जिन की एक ट्रेन के फ्लोर पर बैठने को लेकर कंपनी के बयान के बाद नया मोड़ आया है। कोर्बिन के फ्लोर पर बैठने के बाद पैसेंजर्स सर्विस पर गंभीर सवाल उठ रहे थे। इस महीने की शुरुआत में कोर्बिन ने एक विडियो जारी किया था। इस विडियो में वह वर्जिन ईस्ट कोस्ट ट्रेन के फ्लोर पर बैठे हैं। विडियो में वह कह रहे हैं कि हर दिन बड़ी संख्या में पैसेंजर्स इस समस्या का सामना कर रहे हैं।

इस मामले में ट्रेन कंपनी ने भी सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। इस फुटेज में भी दिख रहा है कि कोर्बिन ट्रेन में सीट की तलाश कर रहे हैं। कंपनी का कहना है, ‘वास्तव में मामला यह नहीं है कि कोर्बिन को ट्रेन में सीट नहीं मिली। हालांकि कोर्बिन ने ऐसा दावा भी नहीं किया है कि यहां कोई सीट खाली नहीं है। उन्होंने कहा है कि ट्रेन खचाखच भरी हुई थी।’

केरेन हर्सन नाम की एक पैसेंजर ने ट्रेन में कोर्बिन के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर से कंपनी के दावों पर सवाल उठ रहे हैं। हर्सन ने कहा, ‘ट्रेन काफी अस्त-व्यस्त स्थिति में थी। जब ट्रेन स्टाफ ने लोगों की सीटों में फेरबदल किया तब कोर्बिन को 45 मिनट बाद सीट मिली थी।’ एक अन्य ट्वीट में हर्सन ने कहा कि ट्रेन ठसाठस भरी हुई थी।

विडियो जर्नलिस्ट चार्ल्स एंटनी ने भी इस वाकये की फिल्म बनाई थी। उन्होंने भी इस फुटेज को जारी किया है। इस विडियो के आने पर कंपनी का बयान पूरी तरह से संदिग्ध हो गया है। विडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि वह ट्रेन के फ्लोर पर बैठे हैं। चार्ल्स ने इस मामले में कई ट्वीट भी किए हैं। उन्होंने एक नया फुटेज भी जारी किया है जिसमें कोर्बिन बिजी ट्रेन के गलियारे में चल रहे हैं। इसी यात्रा में अन्य पैसेंजर्स भी ट्रेन के फ्लोर पर बैठे हुए हैं।

देखें, विडियो

यह ट्रेन लंदन किंग्स क्रॉस रेलवे स्टेशन से यॉर्क के लिए खुली थी। इस मामले में ‘द गार्डियन’ डेली न्यूजपेपर ने भी अपनी रिपोर्ट पब्लिश की है। उसने एक पैसेंजर का इंटरव्यू लिया है। इस इंटरव्यू से वर्जिन के दावों की पोल ही खुलती है। पैसेंजर का कहना है कि सभी गलियारों में पैसेंजर्स सीट नहीं होने के कारण खड़े थे। उस पैसेंजर ने द गर्डियन से कहा, ‘मैं कोर्बिन के पास अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के गलियारे में बैठी थी। जर्मी कोर्बिन 100 फीसदी सच बोल रहे हैं।’

वर्जिन ट्रेन के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें कस्टमर सर्विस के मामले में लोग आए दिन फर्स्ट रेट देते रहे हैं। मैं जर्मी कोर्बिन का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस समस्या को मीडिया में लाया। उन्हें इस समस्या को उठाने का अधिकार है कि इस रूट में ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जाए।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

England News in Hindi | ब्रिटिश मुख्य खबरें – Navbharat Times