बॉलीवुड के लिए डिजास्टर रहा यह शुक्रवार:ओपनिंग डे पर ही अजय-जान्हवी की फिल्मों ने दम तोड़ा; 2 करोड़ के अंदर रहा फर्स्ट डे कलेक्शन

इस शुक्रवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बाॅलीवुड की दो फिल्में रिलीज हुईं। अजय देवगन और तबु स्टारर ‘औरों में कहां दम था’ और जान्हवी कपूर की ‘उलझ’। दोनों ही फिल्मों ने फर्स्ट डे उम्मीद से बेहद कम कलेक्शन किया। मजेदार बात यह है कि हॉलीवुड फिल्म ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ ने अपने दूसरा शुक्रवार होने के बावजूद इन दोनों नई रिलीज फिल्मों से ज्यादा कलेक्शन किया। अजय की सबसे खराब ओपनिंग वाली फिल्म बनी इस हफ्ते रिलीज हुई ‘औरों में कहां दम था’ ने ओपनिंग डे पर मात्र 2 करोड़ रुपए कमाए। यह बीते 14 साल में अजय देवगन की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म बनी। इससे पहले 2010 में रिलीज हुई अजय की फिल्म ‘टूनपुर का सुपरहीरो’ ने पहले दिन मात्र 44 लाख रुपए कमाए थे। इस फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया जो अब तक ‘स्‍पेशल 26’, ‘ए वेन्‍सडे’ और ‘बेबी’ जैसी हिट एक्‍शन-थ्र‍िलर फिल्‍में बना चुके हैं। इस बार उन्‍होंने अपना जॉनर बदला है और बुरी तरह असफल हुए। ‘उलझ’ ने कमाए मात्र 1.10 करोड़ वहीं दूसरी तरफ जान्‍हवी कपूर की ‘उलझ’ की शुरुआत भी बड़ी खराब रही। फिल्म ने पहले दिन महज 1 करोड़ 10 लाख रुपए का कलेक्शन किया। शुक्रवार को देशभर में इसकी ऑक्यूपेंसी मात्र 13% रही। 94 करोड़ हुई ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ की कमाई इन दोनों फिल्मों से ज्यादा कलेक्शन ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ ने किया। फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार यानी 8वें दिन 4 करोड़ 25 लाख रुपए कमाए। इसके साथ ही 8 दिनों में इस फिल्म का टोटल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 94 करोड़ 15 लाख रुपए हो चुका है। मार्वल यूनिवर्स की 34वीं फिल्म ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ देश में 26 जुलाई को चार भाषाओं (इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु) में रिलीज हुई थी।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर