बॉलीवुड की 9 फेमस Love Marriages, जो तलाक पर हुई खत्म
|मुंबई. ऋतिक रोशन को हाल ही में फिल्म स्क्रीनिंग पर एक्स-वाइफ सुजैन खान के साथ फिल्म देखने पहुंचे। गौरतलब है कि अक्टूबर 2014 के दोनों का तलाक हो चुका है। ऋतिक और सुजैन ने 13 साल तक एक-दूसरे का साथ निभाया। उनके रेहान और रेदान नाम के दो बच्चे हैं। 2000 में की थी लव मैरिज… – 2000 में ऋतिक और सुजैन ने लव मैरिज की थी और इस जोड़ी को बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल्स में गिना जाता था। – इस कपल के प्यार के चर्चे इसलिए भी होते थे, क्योंकि ऋतिक ने सुजैन से तब शादी की थी, जब वो स्टारडम की सीढ़ियां चढ़ रहे थे और हजारों लड़कियां उनकी दीवानी थीं। आगे की स्लाइड्स में जानिए ऐसी ही 8 और जोड़ियों के बारे में…