बॉडीगार्ड से हेरा फेरी तक, साउथ की इन फिल्मों का रीमेक हैं ये बॉलीवुड मूवीज
|एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के साथ-साथ रीजनल सिनेमा में भी हर साल सैकड़ों फिल्में बनती हैं। इनमें कुछ हिट होती हैं तो कई फिल्में ऐसी भी हैं, जिन्हें नोटिस नहीं किया जाता। इसी तरह बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जो कहीं न कहीं रीजनल सिनेमा से इन्सपायर्ड हैं या फिर उनकी कहानी इन फिल्मों से काफी हद तक मिलती-जुलती है। इनमें भूलभुलैया, हेराफेरी, दृश्यम, चुप चुपके, हलचल, गरम मसाला और डोर जैसी कई फिल्में शामिल हैं। इस पैकेज में हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड की कुछ ऐसी 12 फिल्मों के बारे में, जो कही न कहीं मलयालम फिल्मों से इन्सपायर्ड हैं। बॉडीगार्ड (बॉलीवुड – 2011) बॉडीगार्ड (मलयालम – 2010) मलयालम फिल्मों के पॉपुलर डायरेक्टर सिद्दीक ने साल 2010 में फिल्म 'बॉडीगार्ड' बनाई। इसमें दिलीप, नयनतारा, त्यागराजन और मित्रा कुरियन ने काम किया। बाद में सिद्दीक ने ही 2011 में सलमान खान, करीना कपूर, आदित्य पंचोली और महेश मांजरेकर के साथ इसका बॉलीवुड रीमेक इसी नाम से बनाया। दोनों ही फिल्में सुपरहिट रहीं। फिल्म के बॉलीवुड वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। आगे की…