बैंकों से ज़्यादा रिटर्न देंगे टैक्स फ्री बॉन्ड
| टैक्स फ्री बॉन्ड बैंकों की मौजूदा ब्याज दर के मुकाबले ज्यादा रिटर्न दे सकता है। कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय ने कहा है कि टैक्स फ्री बॉन्ड बैंकों में मिलने वाली मौजूदा ब्याज दर की तुलना में ज्यादा रिटर्न दे रहा है तो यह कंपनी कानून के प्रावधानों का उल्लंघन नहीं है। मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी परिपत्र में यह बात कही गई है। मंत्रालय ने यह बात ऐसे समय साफ की है जब रेलवे समेत कई इकाईयां टैक्स फ्री बॉन्ड जारी कर कोष जुटाने पर ध्यान दे रही हैं।
नई दिल्ली
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।