बेटे को जन्म देंगी सलमान खान की बहन, सास को है इस बात का यकीन!

मुंबई.सलमान खान की बहन अर्पिता का बेबी शॉवर बीते रविवार को होटल ताल लैंड्स एंड में ऑर्गनाइज किया गया था, जहां फिल्म जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं। इस मौके पर अर्पिता को ढेरों गिफ्ट्स मिले, लेकिन सास की तरफ से मिले गिफ्ट बाकी गिफ्ट से अलग हटके हैं। सासू मां को बेटा होने का यकीन…   अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है…'Thank you Mom & soon Dadi to be @suneetasharma for so many amazing gifts, loving the pampering.' हालांकि, इसमें आश्चर्य की बात तो यह है कि गिफ्ट में लड़के के कपड़े, शूज और जैकेट्स हैं। इन गिफ्ट्स से ऐसा लगता है कि अर्पिता की सासू मां को पूरा यकीन है कि उनके घर बेटा ही होगा।   गोद भराई में ये स्टार्स हुए थे शामिल…   अर्पिता के बेबी शॉवर में कियारा आडवाणी, अनुष्का शर्मा, रितेश-जेनेलिया देशमुख, शिल्पा शेट्टी, अनु दीवान, सोहेल खान, संगीता बिजलानी, कबीर खान, मिनी माथुर, एल्ली अवरम, वर्धा नाडियावाला, आशीष चौधरी, निखिल द्विवेदी, स्नेहा उल्लाल, हेलन, वहीदा रहमान, वैशाली, धीरज देशमुख और डेविड धवन जैसी फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं।   आगे की स्लाइड्स में…

bhaskar