बीमा पॉलिसियों में नॉमिनी बदलना हुआ आसान
| बीमा नियामक इरडा ने जीवन बीमा कंपनियों को इस तरह के किसी भी बदलाव के लिए 100 रुपये तक शुल्क वसूलने की अनुमति दी है। वहीं पॉलिसियों की ऑनलाइन खरीद की स्थिति में शुल्क 50 रपये तक देय होगा। इरडा के इस संबंध में दिशानिर्देश एक अप्रैल से प्रभावी हो गए हैं। बीमा कानून जीवन बीमा पॉलिसी धारक को खुद को, एक व्यक्ति को या व्यक्तियों को नामांकित करने की अनुमति देता है जिसे पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा।
नई दिल्ली
बीमा पॉलिसियों में नॉमिनी बदलना या रद्द करना अब आसान हो गया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।