बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दी केजरीवाल को गालियां!
|साउथ दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कथित तौर पर अपनी एक सभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गालियां दीं और भीड़ को भी अपशब्द बोलने के लिए उकसाया। हाल ही में एक विडियो सामने आया है जिसमें बिधूड़ी केजरीवाल को अपशब्द कहते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विडियो कहां और कब का है।
विडियो में बिधूड़ी लोगों को संबोधित करते दिखाई दे रहे हैं। इस विडियो में बिधूड़ी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला करते हुए कहते हैं, ‘अरविंद केजरीवाल लोगों से उनकी पीड़ा की बात करते थे तो लोगों को लगा कि जो मेरे मन में जो दर्द है, यह वो बात कर रहा है। वह बात तो ऐसी करते थे लेकिन काम कैसे कर रहे हैं, यह उनकी मक्कारियों का परिचय है।’ इसके बाद बिधूड़ी, केजरीवाल के बारे में अपशब्द का प्रयोग करते हुए कहते हैं, ‘यह आदमी (केजरीवाल) बात करता था कि तुम्हारा जो नेता है, अगर वो ठीक काम न कर रहा हो तो पांच साल तक उसको क्यों झेलें? अगर जनता को लग रहा है कि वह ठीक काम नहीं कर रहा तो डेढ़-दो साल में जनता को उसको बदलने का अधिकार होना चाहिए। ऐसा केजरीवाल ने कहा था, यह कितने लोगों को याद है।’
इसके बाद बिधूड़ी एक बार फिर से केजरीवाल के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हैं और जनता को केजरीवाल के ‘राइट टू रीकॉल’ वाले वक्तव्यों की याद दिलाते हुए कहते हैं, ”यह कितने लोगों को पता है कि केजरीवाल ने ऐसा कहा था? उसने (केजरीवाल) कहा था कि देश में कानून बनना चाहिए जिसे राइट टू रीकॉल कहते हैं। इसमें मतदाता के पास दोबारा चुनने का अधिकार होना चाहिए अपने प्रधान को, अपने पार्षद को, अपने एमएलए को, अपने एमपी को…. हम पांच साल तक क्यों झेलें?’ इसके बाद भाजपा सांसद केजरीवाल को गालियां देने के लिए जनता को उकसाते हुए दिखाई देते हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि यह विडियो बिधूड़ी के हालिया विरोध प्रदर्शन का है जो उन्होंने AAP विधायक सही राम पहलवान के विरोध में बुधवार को ओखला के तेहखंड इलाके में आयोजित किया था। गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले तुगलकाबाद के विधायक सही राम पहलवान पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपने कुछ समर्थकों के साथ योगेश बिधूड़ी नाम के एक युवक की जमकर पिटाई की है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद विधायक को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि विधायक सही राम पहलवान को इस मामले में थाने से जमानत दे दी गई थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।