बीच हॉलिडे एन्जॉय करती दिखीं शाहिद की हीरोइन, शेयर की Bikini Photos
|मुंबई: शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'इश्क विश्क' में नजर आईं एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरीवाला मेक्सिको में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं। कुछ एक फिल्मों के बाद उन्होंने बॉलीवुड से किनारा कर लिया था और अब वे ट्रैवल Vlogger (video blogger) बन गई हैं। शहनाज के इंस्टाग्राम पर नजर डालें तो वे कई महीनों से देश-विदेश की अलग-अलग जगहों पर घूमती रही हैं। बीच किनारे शहनाज ने किया ब्रेकफास्ट… इन दिनों मेक्सिको में वेकेशन मना रहीं शहनाज ने बीच किनारे ब्रेकफास्ट करते हुए एक फोटोज शेयर की है। बिकिनी लुक में दिख रहीं शाहनाज इस पिक्चर में अलग-अलग मेक्सिकन डिसेज ट्राई करती दिख रही हैं। कैप्शन में लिखा है, "Breakfast on the beach in Mexico. Tulum today!" 'इश्क-विश्क' से किया था बी-टाउन में डेब्यू… बता दें, 2003 में आई फिल्म 'इश्क-विश्क' से शहनाज ने बी-टाउन में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वे शाहिद कपूर की गर्लफ्रेंड के रोल में दिखी थीं। उन्होंने 'लव का द एंड', 'डेल्ही-बेली', 'मैं और मिस्टर राइट', 'हम-तुम', 'उमर', 'आगे से राइट', 'रेडियो', 'वन लाइफ टू लिव' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। आगे की…