बीच पर टहलाने निकला था कुत्ता, वेल की उल्टी से लगी लॉटरी

इंग्लैंड

एक कुत्ता टहलाने वाले की उस वक्त लॉटरी लग गई जब उसे वेल की उल्टी मिल गई। 1.1 किलो उल्टी से उसे 16, 700 डॉलर की कमाई हुई।

चीनी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक उत्तरी इंग्लैंड में जब इस युवक द्वारा लाई गई वेल की उल्टी की बोली लगी तो काफी चर्चा का माहौल बन गया।

वेल वॉमिट की परफ्यूम इंडस्ट्री में बेहद मांग है। वॉमिट मिलने से आम परफ्यूम भी खास और महंगे परफ्यूम प्रॉडक्ट्स की श्रेणी में आ जाते हैं।

वॉमिट मिल जाने के बाद परफ्यूम की सुगंध काफी देर तक बनी रहती है।

20 सेमी लंबी वॉमिट की नीलामी के लिए 7,600-10,600 डॉलर की बोली तय की गई ।

दिलचस्प बात यह रही कि वेल वॉमिट पाने वाले ने अपनी पहचान सार्वजनिक नहीं की। उसने बीच का नाम भी नहीं बताया, जहां से उसे यह बहुमूल्य खजाना प्राप्त हुआ।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times