बिसाहड़ा: 11 को शादी, गांव आने से डर रहे दूल्हे

नोएडा

बिसाहड़ा गांव की दो बहनों की शादी 11 अक्टूबर को होने वाली है, लेकिन इखलाक की हत्या के बाद गांव में उपजे तनाव की वजह से दूल्हों के परिवार चिंतित हैं। सांप्रदायिक तनाव के माहौल में बिसाहड़ा में दूल्हों के परिजनों ने शादी के लिए गांव में आने से इनकार कर दिया और शादी का वेन्यू भी बदल दिया।

अडिशनल मैजिस्ट्रेट राजेश यादव ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पहले शादी बिसाहड़ा गांव में ही होने वाली थी, लेकिन अब यह दादरी में होगी। उन्होंने कहा, ‘गांव के परिवार नेताओं और मीडियावालों के लगातार हो रहे दौरों से तंग आ चुके हैं। परिवार अपने इस उत्सव को पूरी तरह निजी रखना चाहता है। दूल्हों के परिवारों ने दुल्हनों के परिवारों से शादी के आयोजन की जगह बिसाहड़ा गांव से बाहर दादरी में रखने की गुजारिश की है।’

हालांकि, इसी बीच दोनों लड़कियों के परिजन ने यह दावा भी किया कि पैसे की कमी की वजह से शादी की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। एक लड़की के परिवार के एक सदस्य ने कहा, ‘हमारे पास शादी करने के लिए पैसे नहीं हैं। हमारा परिवार गरीब है। जब तक हम पैसे इकट्ठा नहीं कर लेते, जैतून और रेशमा की शादी आगे बढ़ा दी जाएगी। एक बार जब हमारे पास पर्याप्त पैसे हो जाएंगे तो हम शादी की रस्में निभाएंगे।’

दूसरे परिवार के एक सदस्य ने बताया कि लड़कियों की शादी के कार्ड भी छप चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘कार्ड छप चुके हैं और बंट भी गए हैं, लेकिन अब शादी की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। हम अपनी बच्चियों की शादी के लिए पैसे इकट्ठा करने का प्रयास कर रहे हैं।’

सुधर रही है दानिश की हालत
बीफ की अफवाह पर कत्ल किए गए मोहम्मद इखलाक के छोटे बेटे दानिश की हालत सुधर रही है। दानिश को आईसीयू से हाई डिपेंडेंसी यूनिट में शिफ्ट किया गया है। दानिश की दो सर्जरी हुई हैं। गौरतलब है कि जिस भीड़ ने इखलाक की हत्या की, उसी भीड़ ने दानिश को भी बहुत पीटा था। कैलाश हॉस्पिटल के प्रवक्ता वीबी जोशी ने कहा कि दानिश की अच्छी रिकवरी हो रही है। डॉक्टर्स ने उससे हमले के बारे में सवाल-जवाब नहीं किया। डॉक्टरों के मुताबिक दानिश दो से तीन सप्ताह के बाद ही बात करने की स्थिति में होगा।

इस खबर को इंग्लिश में पढ़ने के लिए क्लिक करें: Village tense, sisters to get married elsewhere

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times