बिल गेट्स फिर बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी, जुकरबर्ग भी टॉप टेन में
|न्यूयॉर्क। बिल गेट्स एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। वेल्थ-एक्स की नई लिस्ट में उनकी नेट वर्थ 87.4 बिलियन डॉलर यानि करीब 5.9 लाख करोड़ रबताई गई है। इस लिस्ट में दुनिया के सबसे अमीर लोगों के एसेट्स की नई लिस्ट जारी की गई है। कौन-कौन है टॉप टेन में नाम नेट वर्थ(लाख करोड़ रुपए) कंपनी बिल गेट्स 5.9 माइक्रोसॉफ्ट अमाचिओ ओर्टेगा 4.5 इंडीटेक्स फैशन ग्रुप वॉरेन बफेट 4.1 ब्रेकशिरे हथवे जैफ बेजॉन 3.8 अमेजन डेविड कोच 3.2 कोच इंडस्ट्रीज चार्ल्स कोच 3.1 कोच इंडस्ट्रीज लैरी एलिसन 3.0 ओरेकल कार्पोरेशन मार्क जुकरबर्ग 2.9 फेसबुक माइकल ब्लूमबर्ग 2.8 ब्लूमबर्ग ग्रुप इनग्वार कम्पर्ड 2.6 रिटेल कंपनी IKEA /e