बिना वीजा के USA पहुंचने की कहानी, गाय और सूअर का मांस भी पड़ा खाना

इंटरनेशनल डेस्क.  अमेरिकन प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको और अमरीका की सीमा पर दीवार बनाने के कार्यकारी आदेश पर साइन कर दिया है। ट्रम्प ने यह बात फिर से दोहराई है कि सरकार तुरंत इस योजना पर अमल शुरू कर देगी। बता दें कि अमेरिका की सरकारी संस्था के अनुसार 2015 में अमेरिका में गैर-कानूनी रूप से रहने वाले लोगों की संख्या करीब 1.13 करोड़ है। अधिकतर लोग मेक्सिको से ही अमेरिका में दाखिल होते हैं। इसके लिए उन्हें खतरनाक हालातों का सामना भी करना पड़ता है। अमेरिका में इसी तरही गैर-कानूनी रूप से एंट्री लेने वाले एक गुजराती परेश पटेल (बदला हुआ नाम) ने बताया कि उसे किस तरह इस दौरान सुअर और गाय तक का मांस खाने पर मजबूर होना पड़ा। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में परेश ने बताया…   – मैं गुजरात के एक छोटे-से गांव का रहने वाला हूं। मेरे पास कोई रोजगार नहीं था। तब मुझे एक आदमी ने अमेरिका जाने का ऑफर दिया। – दरअसल, मेरे गांव से करीब 150 लोग अमेरिका जा चुके थे। इसलिए मैंने भी अमेरिका जाना तय कर लिया। – काफी कोशिशें करने के बाद भी मेरा अमेरिका जाना मुमकिन नहीं हो पाया तो…

bhaskar