बिजली बिल बढ़ोतरी पर भड़की बीजेपी
| प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली डीईआरसी द्वारा बिजली कंपनियों को 6 फीसदी तक पीपीएसी देने वाले मामले की दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने कड़ी निंदा की है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने इसके लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि सरकार ने डीईआरसी के समक्ष बढ़ोतरी के विरोध का तर्क ठीक तरह से नहीं रखा। उन्होंने कहा कि बढ़ोतरी की घोषणा के बाद दिल्ली सरकार के पावर मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने जो टिप्पणी की है, वह अक्षरश: वही शब्द हैं जो कि अपने कार्यकाल में हर बढ़ोतरी के बाद शीला दीक्षित कहा करती थीं। अब इस मामले में मुख्यमंत्री और बिजली मंत्री घड़ियाली ट्वीट करके दिल्लीवालों को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहे हैं। डिस्कॉम का मुनाफा निजी बिजली कंपनियों और सरकार के बीच 51:49 फीसदी की भागीदारी में बंटता है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।