बिजली के खंभे से टकराया वाहन, 3 की मौत, 13 घायल
| यहां एक तेज रफ्तार वाहन के बिजली के खंभे से जा टकराने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य जख्मी हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र के मसौली भट्ठे के पास लखनऊ से 16 लोगों को लेकर आ रहा एक भारवाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद अस्पताल ले जा रहे 15 घायल लोगों में से दो और लोगों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मरने वालों की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है। बाकी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अम्बेडकर, बहराइच और बाराबंकी के रहने वाले ये सभी लोग ईद के मौके पर अपने-अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
बाराबंकी
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।