बिग बी के फैन ने एडिसन सिटी में लगाया स्टैचू:टूरिस्ट अट्रैक्शन मिला, गूगल सर्च में मिली खास जगह
|अमिताभ बच्चन के प्रशंसक पूरी दुनिया में हैं। बिग बी के एक इंडियन-अमेरिकन प्रशंसक ने अपने घर के बाहर उनका एक स्टैचू स्थापित किया था। इस स्टैचू की वजह से उनका घर एक फेमस टूरिस्ट अट्रैक्शन में बदल गया, जिसे अब गूगल सर्च द्वारा मान्यता प्राप्त है। बताया जाता है कि इस स्टैचू पर 60 लाख का खर्च आया था। इंडियन-अमेरिकन बिजनेसमैन गोपी सेठ ने न्यूयॉर्क में मैनहट्टन से लगभग 35 किलोमीटर दक्षिण में एडिसन सिटी स्थित अपने आवास के बाहर अगस्त 2022 में अमिताभ बच्चन की स्टैचू स्थापित की थी। पीटीआई से बातचीत के दौरान गोपी सेठ ने कहा- अमिताभ बच्चन की स्टैचू के कारण हमारा घर पर्यटकों को आकर्षित करने वाले सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक बन गया है। गूगल सर्च द्वारा मान्यता प्राप्त होने के बाद इस जगह पर आने वाले लोगों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। दुनिया भर से प्रतिदिन 20 से 25 परिवार आते हैं। स्टैचू के साथ ‘सेल्फी’ लेते हैं और ‘इंस्टाग्राम’ ‘एक्स’ जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करते हैं। गोपी शेठ ने स्टैचू का एक वीडियो जारी करके लिखा था- मेरे आदर्श श्री अमिताभ बच्चन का स्टैचू न्यू जर्सी में एक लोकप्रिय टूरिस्ट एट्रैक्शन बन गई है। बता दें कि गोपी सेठ गुजरात के दाहोद के रहने वाले हैं। 1990 में वे अमेरिका चले गए थे और तब से वहीं बस गए। पिछले तीन दशकों से वो अमिताभ बच्चन पर आधारित एक वेबसाइट बिग बी एक्सटेंडेड फैमिली चला रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बिग बी का स्टैचू राजस्थान में बनी है और वहां से इसे अमेरिका भेजा गया। इस पर करीब 60 लाख रुपए का खर्च आया था।