‘बाहुबली-2’ को रिलीज के बाद मिलेंगे पूरे तीन हफ्ते

हॉलीवुड की फिल्म "फास्ट एंड फ्यूरियस-8’ पहले 14 अप्रैल 2017 को "बाहुबली: द बिगिनिंग’ की सीक्वल के सामने लगने वाली थी लेकिन अब टकराव टालते हुए मेकर्स इसे एक हफ्ते पहले लाने की योजना बना रहे हैं। हैरानी की बात हैकि इन दो बड़ी डब फिल्मों के सामने करीब पूरे महीने कोई हिंदी फिल्म नहीं है।   अप्रैल के महीने में 14 तारीख के न तो एक सप्ताह पहले और न एक सप्ताह बाद कोई फिल्म रिलीज़ हो रही है। तीन हफ्ते हिंदी सिने निर्माताओं ने बाहुबली-2 को समर्पित कर दिए हैं। इधर हॉलीवुड की फ़ास्ट एंड फ्यूरियस-8 की वर्ल्डवाइड रिलीज़ भी 17 अप्रैल के लिए तय हुई है।   लेकिन सूत्र पुष्ट कर रहे हैं कि "ये रिलीज़ भारत में एक सप्ताह पहले होगी ताकि बाहुबली-2 से टकराव टाला जा सके। क्योंकि विदेशी निर्माता स्टूडियो को बाहुबली-2 के बड़े कारोबार और दर्शकों में उत्सुकता का पूरा अंदाजा है।'   दरअसल, साउथ में अंग्रेजी की इन फिल्मों का बड़ा बाजार है खासतौर पर तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी के मूल संस्करण का कारोबार आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और तमिल नाडु में जबरदस्त होता है। दक्षिण में…

bhaskar