‘बाहर निकालो इसे,’ मां की वजह से बी आर चोपड़ा से भिड़ गए थे Govinda, ठुकरा दिया था Mahabharat का ये रोल
|बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक अगर किसी फिल्ममेकर ने अपने हुनर की छाप छोड़ी थी तो उसमें बी आर चोपड़ा (B R Chopra) का नाम जरूर शामिल होता है। दूरदर्शन पर महाभारत (Mahabharat Tv Show) जैसा शानदार शो बनकर उन्होंने काफी वाहवाही लूटी थी। लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी महाभारत के एक बड़े रोल को गोविंदा (Govinda) ने ठुकरा दिया था।