बाबा रामदेव से हो गई गलती, डांस शो पर सोनाक्षी को कह दिया ये
|मुंबई। हाल ही में डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 8' में बाबा रामदेव को बतौर सेलेब्रिटी गेस्ट इनवाइट किया गया था। इस दौरान बाबा ने शो के कंटेस्टेंट्स के साथ ही तीनों जज सोनाक्षी सिन्हा, मोहित सूरी और टेरेंस लेविस को भी अपने साथ योगा करवाया। योगा करवाते समय बाबा इतने एक्साइटेड थे कि वो स्टेज पर एक गलती कर बैठे। एक लीडिंग न्यूजपेपर के मुताबिक, इस दौरान बाबा रामदेव ने सोनाक्षी को गलती से मीनाक्षी कह दिया। जैसे ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ उन्होंने तुरंत सोनाक्षी से माफी मांगी। अगली स्लाइड्स में देखें डांस शो के 7 फोटोज…