बाजार वित्तीय समावेश का महत्वपूर्ण इंजन, हर तीसरा युवा शेयर बाजार में कर रहा निवेश
|सेबी के चेयरमैन तुहीन कांत पांडे ने कहा है कि वित्तीय समावेश के लिए बाजार पूंजी महत्वपूर्ण है। हर तीसरा युवा निवेशक प्रतिभूति बाजार में निवेश कर रहा है। पिछले दशक में बाजार से 93 लाख करोड़ रुपए जुटाए गए। 13 करोड़ से अधिक खुदरा निवेशकों के साथ बाजार वित्तीय समावेश का महत्वपूर्ण इंजन बन गया है।