बांग्लादेश में दो सिर वाली बच्ची का जन्म
|ढाका
बांग्लादेश के एक अस्पताल के डॉक्टर दो सिर के साथ जन्म लेने वाली एक बच्ची का इलाज कर रहे हैं । बच्ची का जन्म बुधवार को हुआ और ढाका स्थित देश के सबसे बड़े अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में उसका इलाज चल रहा है।
सांस लेने में दिक्कत को लेकर बच्ची का इलाज चल रहा है। बच्ची के पिता जमाल मियां ने कहा, ‘मैं अपनी बच्ची को देखकर अवाक रह गया। उसके पूर्ण रुप से विकसित दो सिर हैं। वह दो मुंहों से खाती है और दो नाक से सांस लेती है।’
जमाल मियां ने कहा कि वह अल्लाह के शुक्रगुजार हैं कि बच्ची और उसकी मां अब ठीक हैं।
इस स्टोरी को इंग्लिश में पढ़ें- Baby with two heads born in Bangladesh
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।