‘बांग्लादेश का क्या करना है, यह PM मोदी पर छोड़ता हूं’, डोनाल्ड ट्रंप के एलान से सकते में यूनुस!

पिछले साल बांग्लादेश में छात्रों की अगुवाई में कई हफ्तों तक आंदोलन चला। मगर अगस्त के पहले हफ्ते में यह आंदोन बेहद उग्र हो गया। ढाका में छात्रों के घुसने के बाद शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ भारत में शरण ली। तब से शेख हसीना बांग्लादेश में है। अब पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के सामने बांग्लादेश का मुद्दा उठाया है।

Jagran Hindi News – news:national