बस्ती: पंचायत चुनाव का पहला चरण संपन्न

बस्ती

पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में बलरामपुर जिले के तुलसीपुर तहसील में दो बूथों पर जमकर हिंसा हुई, जबकि एक मतदान केंद्र पर बीडीसी का चुनाव निरस्त करने की सिफारिश निर्वाचन आयोग से की गई है।

मतदान केंद्र इटवा में सुरक्षाबलों की मौजूदगी में दबंगों द्वारा बूथ कैप्चरिंग करने का मामला सामने आया है। इस दौरान आरोपितों ने पीठासीन अधिकारी की जमकर पिटाई कर दी और बैलेट पेपर फाड़ दिए। इस पर भड़के मतदाताओं ने पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस को लाठी-चार्ज करना पड़ा।

वहीं, अहिरौली कुल्हुइया गांव में भी बूथ कैप्चरिंग को लेकर भीड़ और पुलिस के बीच झड़प हुई, जिसको लेकर काफी देर तक मतदान बाधित रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि यूपी सरकार के जंतु उद्यानमंत्री डा. एसपी यादव ने अपने बेटे और बहू को इस क्षेत्र से चुनाव जिताने के लिए दोनों बूथ को प्रभावित किया है।

इसके अलावा धमौली मतदान केंद्र पर बीडीसी का चुनाव निरस्त करने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट ने चुनाव आयोग से सिफारिष की है। यहां बीडीसी के पांच कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे थे। लेकिन प्रशासनिक गलती से एक प्रत्याषी का बैलेट पेपर नही आने से चुनाव प्रभावित रहा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times