बड़े बजट की एक्शन फिल्मों के लिए तैयार नहीं वरुण:बोले- उस पोजीशन पर नहीं पहुंचा, अभी मिड लेवल की एक्शन फिल्म ही अच्छी है

वरुण धवन ने हाल ही में बड़े बजट की एक्शन फिल्मों को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वह अभी इंडस्ट्री में उस लेवल तक नहीं पहुंचे, जहां बड़े बजट की एक्शन फिल्मों से होने वाली कमाई को सही ठहराया जा सके। कुछ प्रोड्यूसर ऐसे हैं, जिनकी फिल्मों के लिए ज्यादा बॉक्स ऑफिस रिटर्न की जरूरत होती है। इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में वरुण धवन से पूछा गया कि बड़े बजट की एक्शन फिल्मों को लेकर उन्हें खुद पर सेल्फ डाउट होता है? इस पर वरुण ने कहा, ‘मुझे पता है कि अभी में किस पोजीशन में हूं। हां मैं एक्शन फिल्म कर सकता हूं। बहुत सारी एक्शन फिल्में की हैं। लेकिन मुझे लगता है कि अभी में उस लेवल पर नहीं पहुंचा हूं, जहां बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिटर्न दे सकूं।’ वरुण धवन ने कहा, ‘मेरे लिए अभी मिड लेवल की एक्शन फिल्म अच्छी हो सकती है, क्योंकि मिड बजट फिल्में भी अच्छा प्रभाव डालती हैं।’ वरुण धवन ने आदित्य चोपड़ा के साथ एक खास बातचीत का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने बताया कि सफल बड़े बजट की फिल्मों के लिए क्या जरूरी होता है। वरुण ने कहा कि एक्शन फिल्मों, खासकर जिनका बजट बहुत ज्यादा होता है। उनके लिए बड़ा पैसा और अच्छा काम जरूरी है। आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि आप अपने ऑडियंस को निराश नहीं कर सकते। वरुण धवन की मानें तो इस समय उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उतनी कमाई नहीं कर रही है, जो एक बड़े बजट की फिल्मों के लिए जरूरी है। खासकर इंडस्ट्री के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *