बच्चों को ध्यान में रखकर चलाए जाते हैं यह बिजनेस
|दुनिया के अधिकतर बिजनेस भले ही व्यस्कों को ध्यान में रखकर चलाए जाते हैं, लेकिन ऎसे भी कई बिजनेस हैं, जिनके केंद्र में छोटे बच्चे और उनकी सुख-सुविधाएं हैं। ये बच्चे कुछ समय पहले जन्मे नवजात भी हो सकते हैं और स्कूल जाने वाले छात्र भी। इनमें से किसी बिजनेस से माता-पिता का जुड़ाव बच्चों के जन्म के साथ ही हो जाता हैं तो कुछ की जरूरत इन बच्चों के थोड़ा बड़ा हो जाने पर पड़ती है। इन बिजनेस ऑप्शन्स की सबसे अच्छी बात यह है कि इन सभी के साथ होम-बेस्ड बिजनेस का विकल्प जुड़ा है। मतलब यह हुआ कि आप अपने बच्चों की देखभाल करते हुए दूसरे बच्चों के लिए सर्विस उपलब्ध करवा सकते हैं।1. बेबी प्रोडक्ट्सबच्चे के जन्म के तुरंत बाद ही उसकी देखभाल के लिए कई सॉफ्ट प्रोडक्ट्स की जरूरत पड़ती है, जिनमें उसका साबुन, पाउडर, शैंपू, कंघी, लोशन और नैप्पीपैड्स समेत कई चीजें आ जाती हैं। इन सब चीजों के लिए आप एक वन स्टॉप बेबी प्रोडक्ट स्टोर खोल सकते हैं। यहां जो उत्पाद आप रखें, वह विशेष तौर पर बच्चों के उत्पाद बनाने वाली किसी प्रतिष्ठि