बचपन में ऐसी दिखती थीं सनी लियोनी, लाइफ की चुनिंदा PHOTOS

(फाइल फोटो : सनी लियोनी)   मुंबई. पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी स्टारर फिल्म 'एक पहेली लीला' 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है। बॉबी खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म बतौर एक्ट्रेस उनकी चौथी हिंदी फिल्म है। इससे पहले वे 'जिस्म 2' (2012), 'जैकपॉट' (2013) और 'रागिनी एमएमएस 2' में किरदार अदा कर चुकी हैं। हालांकि, 'रागिनी एमएमएस 2' उनकी पहली सफल फिल्म थी। उनकी चार फिल्में 'कुछ-कुछ लोचा है' , 'मस्तीजादे', 'टीना और लोलो' और 'वन नाइट स्टैंड' भी रिलीज की प्रतीक्षा में हैं।   सनी लियोनी की प्रोफाइल   सनी लियोनी का जन्म 13 मई 1981 को सर्निया ओंटारियो, कनाडा में पंजाबी सिख परिवार में हुआ था। उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। एडल्ट करियर चुनने के लिए उन्होंने अपना नाम सनी रखा।   खबरों के अनुसार, एडल्ट फिल्मों में एंट्री के दौरान उन्होंने कहा था कि सनी उनका असली नाम है, जबकि लियोनी(लियोन) सरनेम उन्होंने पेंटहाउस मैगजीन के पूर्व मालिक बॉब गुसियोन के नाम से लिया है। बचपन में वे एथलेटिक्स थीं और लड़कों के साथ हॉकी खेला करती थीं। बताया जाता है कि…

bhaskar