‘बंगाल के नवाब की संपत्तियां भागीरथी नदी में समा रही’, कलकत्ता HC ने हेरिटेज कमीशन को लगाई फटकार
|कलकत्ता हाई कोर्ट ने मुर्शिदाबाद में बंगाल के अंतिम नवाब सिराजुद्दौला की धरोहरों के संरक्षण में राज्य सरकार की लापरवाही पर नाराजगी जताई। कोर्ट ने कहा कि सिराजुद्दौला की ऐतिहासिक संपत्तियां भागीरथी नदी में समा रही हैं जो ऐतिहासिक महत्व की हैं। इसके अलावा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और राज्य को इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने का आदेश दिया है। अगली सुनवाई अगले सप्ताह होगी।