फ्लिपकार्ट डील: वॉलमॉर्ट को साल के अंत तक सौदा पूरा होने की उम्मीद

हैदराबाद
अमेरिका की दिग्गज खुदरा कंपनी वॉलमॉर्ट को फ्लिपकार्ट में 77 प्रतिशत हिस्सेदारी के 16 अरब डॉलर में खरीदने का सौदा इस साल पूरा हो जाने की उम्मीद है। वॉलमॉर्ट ने यह भी कहा कि वह अधिग्रहण के लिए वित्त पोषण हाल में जारी बांड तथा नकदी के जरिए करेगी। देश के ई-वाणिज्य खंड में अब तक का सबसे बड़ा सौदा है। अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) को दी सूचना में वालमार्ट ने कहा, ‘कंपनी ने मई 2018 में फ्लिपकार्ट समूह में करीब 16 अरब डालर में 77 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की।’ उसने कहा, ‘…सौदा इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है, जो नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times