फ्रीडम 251 जैसे 3जी फोन की लागत 2300 रुपये आएगी: टेलिकॉम डिपार्टमेंट
|एक नई कंपनी रिंगिंग बेल्स द्वारा 251 रुपये में 3जी स्मार्टफोन का ऑफर देने को लेकर जारी विवाद के बीच टेलिकॉम मिनिस्ट्री ने पाया है कि ऐसे हैंडसेट की कीमत लगभग 2300 रुपये आएगी।
सूत्रों ने बताया, ‘मंत्रालय ने इस मामले का विश्लेषण किया है और उसका मानना है कि इस तरह के हैंडसेट की मैन्युफैक्चरिंग लागत लगभग 2300 रुपये आएगी।’ हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की कि क्या इस मामले में कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें: फ्रीडम 251 पर सरकार की भी नजर
गौरतलब है कि नोएडा की एक अज्ञात सी कंपनी रिंगिंग बेल्स ने इसी सप्ताह 251 रुपये की कीमत वाला स्मार्टफोन ‘फ्रीडम 251’ पेश किया। इससे कंपनी रातों रात दुनिया भर में चर्चा में आ गई। इंडियन सेल्युलर असोसिएशन ने इस मामले में टेलिकॉम मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद को पत्र लिखा है और मामले की गहराई में जाने को कहा है।
पढ़ें: बीजेपी MP ने की ‘फ्रीडम 251’ की शिकायत
वहीं, रिंगिंग बेल्स ने अपनी तरफ से कहा है कि फोन की मैन्युफैक्चरिंग लागत लगभग 2500 रुपये है जिसे विभिन्न कदमों के जरिए वसूला जाएगा। इनमें इनोवेटिव मार्केटिंग, टैरिफ्स रिडक्शन आदि शामिल हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business