फॉर्मूला-ई रेस मामले में BRS नेता KTR को ED का समन, 7 जनवरी को होगी पूछताछ
|फरवरी 2023 में फॉर्मूला-ई रेस की मेजबानी में 55 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री केटी रामा राव (KTR) को समन जारी किया गया है। साथ ही वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार और हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HMDA) के पूर्व मुख्य अभियंता बीएलएन रेड्डी को भी जांच एजेंसी ने तलब किया।