फिल्म रिव्यू: साला खड़ूस, खेल और ख्वाब का मैलोड्रामा (3.5 स्टार)
|सुधा कोंगरे ने बॉक्सिंग की पृष्ठभूमि में कोच आदि (आर माधवन) और बॉक्सर मदी (रितिका सिंह) की कहानी ‘साला खड़ूस’ में ली है। कहानी के मोड़ और उतार-चढ़ाव में दूसरी फिल्मों से समानताएं दिख सकती हैं, लेकिन भावनाओं की जमीन और परफॉरर्मेंस की तीव्रता भिन्न और सराहनीय है।