फिल्म रिव्यू : डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी (3.5 स्टार)
| शरदिंदु बनर्जी ने 1932 में जासूस ब्योमकेश बक्शी के किरदार को गढ़ा था। उन्होंने कुल 32 कहानियां लिखी थीं। इन कहानियों को बंगाल में फिल्मों और धारावाहिकों में ढाला गया है। हिंदी में भी एक धारावाहिक ‘ब्योमकेश बक्शी’ नाम से ही बना था,जिसमें रजत कपूर ने शीर्षक भूमिका निभाई थी।