फिल्म रिव्यू- ‘लव गेम्स’ यानि प्यार व लिप्सा का द्वंद्व (2.5 स्टार)
|भट्ट कैंप की फिल्में इंसानी रिश्तों व भावनाओं की पड़ताल करती रही हैं। खासकर वर्जित मुद्दे उनकी कहानियों के केंद्र में रहे हैं। लव गेम्स-लव डेंजरसली’ भी उसी परंपरा व ढर्रे का विस्तार है।