फिल्म के सेट पर नशे में रहते थे वरुण, आलिया पर निकालते थे गुस्सा
|मुंबई: वरुण धवन और आलिया भट्ट ने गुरुवार को फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का ट्रेलर लॉन्च किया। दोनों ही स्टार्स ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कई दिलचस्प बातें dainikbhaskar.com के साथ शेयर की है। जब नशे में धुत रहते थे वरुण… फिल्म के सेट पर कई बार वरुण ने नशे में शूटिंग की है। ऐसा उन्होंने अपनी खुशी के लिए नहीं बल्कि सिचुएशन को देखते हुए किया। फिल्म की कई सीक्वेंसेज में आप वरुण को नशे में धुत पाएंगे। इस बारे में वरुण बताते हैं, "हां, सेट पर मैंने कई बार शराब पी है। मैंने कई बार डायरेक्टर शशांक खेतान और आलिया भट्ट पर गुस्सा निकाला था।" वरुण की बात सुन झट से आलिया कहती हैं, "वरुण बोलता था कि मैं ठीक हूं, लेकिन वह पूरी तरह नशे में धुत रहता था।" वरुण के मुताबिक, कौन-सी एक्ट्रेस बनेगीं परफेक्ट बहू, पढ़ने के लिए आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें…