फिल्म इंडस्ट्री में निवेश के नाम पर लगाया 200 करोड़ का चूना

इलाहाबाद
इंटरनेट का प्रयोग बढ़ने के साथ ही साइबर क्राइम में भी तेजी आयी है। इसके साथ ही लोग ऑनलाइन ठगी का भी शिकार हो रहे हैँ। एसटीएफ की इलाहाबाद यूनिट ने एक ऐसे ही 200 करोड़ के ऑनलाइन ठगी के मामले का शुक्रवार को खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में निवेश के नाम पर ठग रहा था।

एसटीएफ के एएसपी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि, पिछले काफी दिनों से इलाहाबाद और आसपास के जिलों में फर्जी कंपनियां बनाकर ऑनलाइन फ्राड कर ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थीं। इसके लिए एक टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइंस क्षेत्र में छापेमारी की। तब गिरोह भारी धनराशि वसूल कर भागने की फिराक में था।

टीम ने इस गिरोह के सदस्य ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। अब अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। यह गिरोह फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में निवेश और भारी लाभ का लालच देता था। इस मामले में इलाहाबाद के सिविल लाइंस और लखनऊ के विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर