फिलीपींस में तूफान से मरने वालों की संख्या 41 हुई

मनीला
फिलीपींस में तूफान कप्पू से मची तबाही के कारण गुरुवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हो गई जबकि 78 लोग घायल हो गए हैं। प्रशासनिक जानकारी के अनुसार, रविवार को यहां पहुंचे इस तूफान से 2,60,800 से अधिक परिवार और लगभग 12 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

नैशनल डिजास्टर रिडक्शन ऐंड मैनेजमेंट काउंसिल ने कहा कि मनीला सहित लूजोन के छह क्षेत्रों में लोग हताहत हुए हैं। पांच शहर और 86 नगरपालिकाओं में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है जबकि दो घरेलू उड़ानें रद्द की गई हैं। कुल 16 यात्री अब भी फंसे हुए हैं।

एजेंसी के मुताबिक, गुरुवार को चार शहरों और 14 नगरपालिकाओं में कक्षाएं रद्द की गई हैं। तूफान से कृषि और बुनियादी ढांचे को अनुमानित रूप से 15.702 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times