फिजी में नया नेशनल फ्लैग डिजाइन करने के लिए कॉम्प्टीशन

फिजी ने देश का नया राष्ट्रध्वज डिजाइन करने के लिए देशभर में एक डिजाइनिंग कॉम्प्टीशन शुरू किया है, जो 1 मई को खत्म होगा. न्यूज एजेंसी शि‍न्हुआ के मुताबिक, नया झंडा 10 अक्टूबर को ब्रिटिश शासन से आजाद होने की 45वीं सालगिरह के मौके पर फहराया जाएगा.



आज तक | ख़बरें | दुनिया