फाइनैंशल इन्क्लूजन के मामले में भारत वास्तव में पथ प्रदर्शक: अमेरिका

वॉशिंगटन
अमेरिका के एक टॉप ऑफिसर ने भारत में लोगों को बैंकों के साथ जोड़ने और उनका भुगतान इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के जरिए करने की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार की प्रशंसा की है। अमेरिका की सहायक विदेश मंत्री (दक्षिण एवं मध्य एशिया) निशा देसाई बिस्वाल ने कहा कि जहां तक गरीबों तक को फाइनैंशल सिस्टम से जोड़ने का सवाल है, वास्तव में भारत एक पथ प्रदर्शक देश है।

बिस्वाल ने कहा, ‘जहां तक वित्तीय समावेश का सवाल है भारत सरकार ने वास्तव में एक राह दिखाई है। हमें उनकी इस कोशिश में मदद करते हुए फख्र महसूस हो रहा है। यह दुनिया के लिए मिसाल हो सकता है।’ वह वित्त समावेश पर भारत-अमेरिका भागीदारी सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर बोल रही थीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल सितंबर में अमेरिका यात्रा के दौरान इन्क्लूसिव इकनॉमिक इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण को अपनी शीर्ष प्राथमिकता बताया था। तब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने अधिकारियों से इस संबंध हर आवश्यक मदद करने के लिए कहा था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business