फर्श में दफ्न बक्से में मिली एक्टर की सड़ी लाश:नग्न थे, हाथ बंधे थे, मौत से पहले बनाए शारीरिक संबंध; 5 महीने से थे लापता
|आज अनसुनी दास्तान में हम आप तक पहुंचा रहे हैं ब्राजीलियन एक्टर जेफरसन मेकाडो की कहानी, जिनकी लाश जमीन से 6 फीट अंदर गड़े हुए एक बक्से में सड़ी-गली हालत में मिली थी। एक्टर 6 महीनों से लापता थे। उन्हें लापता मानकर शायद लोग इस मामले को नजरअंदाज कर देते, लेकिन एक्टर के पालतू कुत्तों के आवारा घूमने से जांच शुरू हुई और इस वीभत्स हत्याकांड का खुलासा हो सका। आज अनसुनी दास्तान के 3 चैप्टर्स में पढ़िए कहानी ब्राजीलियन एक्टर की गुमशुदगी, तलाश और हत्या की सिलसिलेवार कहानी- ब्राजील में जन्मे जेफरसन मेकाडो ने बतौर जर्नलिस्ट करियर की शुरुआत की थी। हालांकि हैंडसम लुक के चलते उन्हें ब्राजील के बड़े-बड़े टीवी शोज में काम मिलने लगा। एक्टिंग करियर के चलते वो ब्राजील के रियो डी जेनेरो शिफ्ट हो गए। यहां उनकी मुलाकात सूजा रोडरिग से हुई जो टीवी चैनल ग्लाबो के लिए काम करते थे। एक समय जब रोडरिग को पैसों की जरुरत पड़ी तो जेफरसन ने उन्हें एक बड़ा अमाउंट उधार दिया। इसे लौटाने के बदले रोडरिग ने उनसे वादा किया था कि वो अपने चैनल ग्लाबो के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट साइन करवा देंगे। दिसंबर 2022 में रोडरिग ने जेफरसन के घर से 20 किलोमीटर दूर एक घर किराए पर ले लिया। दोनों की दोस्ती गहरी थी और वो अक्सर एक-दूसरे के घर में समय बिताया करते थे। जेफरसन एक डॉग लवर थे। उन्हें सेटर ब्रीड के कुत्ते बेहद पसंद थे, यही वजह थी कि उन्होंने अपने घर में 8 सेटर डॉग पाल रखे थे। उनकी मां सैंटाकटारिना में रहती थीं और दोनों के बीच रोजाना कॉल पर बातचीत होती थी। 23 जनवरी 2023 की बात है जेफरसन ने सुबह अपनी मां से आखिरी बार कॉल पर बात की। अगले दिन जब मां ने उन्हें कॉल किया तो कोई जवाब नहीं मिला। कुछ समय बाद उनका नंबर बंद आने लगा। कुछ दिनों बाद जेफरसन की तरफ से मां को एक टेक्स्ट मैसेज आया, जिसमें उन्होंने लिखा था- मेरा फोन टॉयलेट में गिर गया है। इसके बाद से ही जेफरसन अपनी मां और भाई से सिर्फ चैट पर बात करते थे। उन्होंने एक बातचीत में कहा कि वो काम के सिलसिले में जल्द ही साओ पाओलो शिफ्ट होने वाले हैं। ये सुनकर मां को हैरानी हुई। उन्होंने तुरंत पूछा कि अगर वो घर बदल रहे हैं तो उनके 8 पालतु कुत्तों का क्या होगा। इसके जवाब में जेफरसन ने रिप्लाई में लिखा- मैं अपने कुत्तों को दोस्त के पास छोड़ रहा हूं। मां को ये बात बिल्कुल हजम नहीं हुई। वो जानती थीं कि जेफरसन अपने कुत्तों से बेहद प्यार करते हैं और उन्हें यू हीं किसी दोस्त के पास नहीं छोड़ सकते। इसके बाद जेफरसन ने उन्हें मैसेज करना भी बंद कर दिया। कुत्तों से हुआ गुमशुदगी का खुलासा 27 जनवरी 2023 को जेफरसन के 8 कुत्ते रोड पर इधर-उधर घूमते नजर आए। पड़ोसियों ने तुरंत इसकी जानकारी एक NGO को दी। कुत्तों पर लगी चिप के आधार पर पुष्टि हो सकी कि ये कुत्ते जेफरसन के हैं। डॉक्यूमेंट्स में दिया गया जेफरसन का नंबर बंद था तो NGO ने डिटेल्स निकालकर उनके परिवार से संपर्क किया। परिवार ने जेफरसन को कई मैसेज भेजे, लेकिन अब कोई जवाब नहीं मिल रहा था। हालात संदिग्ध लगने पर परिवार ने तुंरत उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। जांच के दौरान जब जेफरसन के पड़ोसियों और उनके दोस्तों से पूछताछ हुई तो हर किसी का मानना था कि जेफरसन अपने कुत्तों को खुद नहीं छोड़ सकते और वो बिना किसी को इन्फॉर्म किए, कभी इस तरह कहीं नहीं जाते। जब एक्टर का सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला गया तो सामने आया कि मां से आखिरी बार कॉल पर बात करने के अगले दिन यानी 24 जनवरी को उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘Getting re-energized, gratitude (फिर से ऊर्जा से भर गया। आभार)’ इसके बाद 2 फरवरी को उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा था, ‘I will start again. Gratitude!, (मैं दोबारा शुरू करूंगा, आभार)’ इस पोस्ट पर कई कमेंट्स किए गए थे, जिनका जेफरसन ने जवाब भी दिया था, लेकिन कई लोगों को उनके रिप्लाई संदिग्ध लगे, क्योंकि उनमें मात्राओं, भाषा की काफी गलतियां थीं। आमतौर पर जेफरसन भाषा के पक्के थे और ऐसी गलतियां नहीं करते थे। मां ने भी यही कहा कि जेफरसन की तरफ से भेजे गए मैसेज अटपटे थे। जिस तरह वो मैसेज करते थे, उसमें बहुत गलतियां थीं और वो उस तरह के शब्द भी इस्तेमाल नहीं करते थे। जांच में सामने आया कि जेफरसन के दोस्त रोडरिग के पास उनकी कार की चाबियां, वॉलेट और दूसरा सामान भी था। जब परिवार ने उनसे घर की चाबियां होने पर सवाल किया तो रोडरिग ने कहा कि वो अक्सर यहां आते-जाते थे। यही वजह थी कि जेफरसन ने उन्हें खुद चाबियां दी हुई थीं। पुलिस ने जेफरसन मेकाडो के मोबाइल रिकॉर्ड खंगालने शुरू किए। जांच में सामने आया कि गुमशुदा होने वाले दिन 23 जनवरी को उन्होंने आखिरी कॉल रोडरिग और जींडर नाम के एक शख्स को किया था। जींडर एक कॉल बॉय था। दोनों के बीच अक्सर बातचीत होती रहती थी। लोकेशन की जांच की गई तो सामने आया कि 23 जनवरी को रोडरिग और जींडर दोनों ही जेफरसन के घर में मौजूद थे। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी। दोनों पर शक तब गहराया जब जांच में पाया गया कि दोनों ही फरार हैं। जब पुलिस ने जेफरसन की तस्वीर के साथ रोडरिग के घर के आसपास जांच की तो पड़ोसियों ने बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए। उनके अनुसार, जेफरसन अक्सर यहां आया करते थे। पड़ोसियों ने बताया कि रोडरिग ने जेफरसन के गुमशुदा होने के ठीक बाद अपने घर में एक अटपटा कंस्ट्रक्शन का काम करवाया था। उन्होंने घर के बैकयार्ड में ऊंची सीमेंटेड दीवारें बनवाईं, जिसके बाद उन्होंने फ्लोर में भी कॉन्क्रीट बिछा दिया। जनवरी से लेकर मई तक जेफरसन को गुमशुदा हुए 3 महीने बीत चुके थे। पुलिस ने रोडरिग के घर का सर्च वारंट निकलवाया और 23 मई 2023 को उसके घर की तलाशी ली गई। पुलिस ने रोडरिग के घर के बैकयार्ड की उस जगह खुदाई करना शुरू किया, जहां उसने कॉन्क्रीट बिछवाई थी। जांच टीम ने खुदाई शुरू की तो करीब 5 फीट तक कुछ नहीं मिला। एक समय तो पुलिस ने हार भी मान ली, लेकिन जैसे ही कुछ देर और खुदाई की गई, तो उन्हें लकड़ी का एक बक्सा मिला। करीब 6 लोगों की जद्दोजहद से उस भारी-भरकम बक्से को बाहर निकाला गया। जब उसे खोला गया तो मंजर भयावह था। बक्से में जेफरसन की नग्न लाश थी, जो बुरी तरह सड़ चुकी थी। उनके हाथ एक रस्सी की मदद से उनके सिर के पीछे की तरफ बंधे हुए थे और गले में टेलीफोन वायर लिपटा हुआ था। मानों इसी तार से उनका गला घोंटा गया हो। जेफरसन की लाश मिलने और बर्बरता से हुए हत्या की खबर फैलते ही पूरे ब्राजील में सनसनी मच गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, जेफरसन की हत्या गला घोंटकर की गई थी। उनके शरीर में नशीली दवा भी मिली थी। और साथ ही उनकी हत्या से पहले उन्होंने शारीरिक संबंध बनाए थे। जिस बक्से में जेफरसन की लाश मिली थी, वो उन्हीं का था। ठीक ऐसा ही एक बक्सा जेफरसन के घर में भी मिला था। जांच में वो बक्सा मिसिंग पाया गया था। अब पुलिस ने रोडरिग को मास्टरमाइंड मानते हुए तलाश और तेज कर दी। 1 जून 2023 को पब्लिक मिनिस्ट्री ऑफ रियो डी जेनेरो ने रोडरिग और जींडर के खिलाफ अरेस्ट वारंट निकाला। 2 जून को पुलिस को टिप मिली कि जींडर रियो डी जेनेरो के वेस्ट जोन के घर में है। पड़ोसियों की टिप की मदद से जींडर की गिरफ्तारी हुई। कॉल बॉय जींडर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 23 जून को वो, रोडरिग और मार्सेलो नाम का एक शख्स, जेफरसन के घर पहुंचे थे। वो एक वेबसाइट के लिए पोर्न वीडियो बना रहे थे। इस दौरान जेफरसन के हाथ बांधे गए थे, लेकिन शारीरिक संबंध बनाते हुए मार्सेलो के हाथ से जेफरसन की हत्या हो गई। इसके बाद सभी ने मिलकर उनकी लाश ठिकाने लगा दी। जब सख्ती की गई तो जींडर ने हत्या की पूरी गुत्थी खोलकर रख दी। उसके इकबाल-ए-जुर्म के अनुसार, रोडरिग ने ही जेफरसन को ड्रग दिया, उनके हाथ बांधे और फिर टेलीफोन वायर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने जेफरसन के घर में रखे बक्से में उनकी लाश डाली और फिर अपने घर के बैकयार्ड में दफना दिया। जींडर के बयान के बाद रोडरिग को इंटरपोल वांटेड लिस्ट में शामिल कर दिया गया। आखिरकार 15 जून 2023 को सिटी सर्च में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वो साउथ जोन के एक हॉस्टल छिपा था, वाई-फाई नेटवर्क के जरिए उसकी लोकेशन ट्रेस की गई थी। अब पुलिस को इस हत्या का मोटिव जानना था। रोडरिग ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने जेफरसन से 20000 ब्राजीलियन रियाल यानी करीब साढ़े 3 लाख रुपए लिए थे। इसके बदले उन्होंने जेफरसन से वादा किया था कि वो उन्हें काम दिलवाएंगे। समय के साथ जेफरसन को पता चल गया कि रोडरिग ने इसी तरह कई और लोगों को झांसा देकर पैसे लिए थे और काम दिलाने का वादा पूरी तरह झूठा था। लिहाजा वो उनसे रकम वापस मांग रहे थे और ऐसा न करने पर वो उसे एक्सपोज करने की धमकी देने लगे थे। यही वजह रही कि रोडरिग ने कॉल बॉय जींडर को पैसों का लालच देकर अपने प्लान में शामिल कर लिया। रोडरिग जानते थे कि जेफरसन समलैंगिंक हैं। ऐसे में उसके कहने पर जींडर ने उनसे नजदीकियां बढ़ाईं और अक्सर उनके घर आने-जाने लगा। उसने ही जेफरसन की हत्या से पहले उनके साथ संबंध बनाए थे।