फर्जी पासपोर्ट के दम पर यूके पहुंचे नीरव मोदी: हाई कमिशन सूत्र

लंदन
इंडियन हाई कमिशन के सूत्रों का कहना है कि फरार चल रहे व्यापारी नीरव मोदी ब्रिटेन के लंदन में ही हैं। आपको बता दें कि 29 दिसंबर तो सामने आए पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में नाम आने के बाद से नीरव मोदी 1 जनवरी से ही फरार हैं। नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर पीएनबी से 12,600 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

दोनों के फरार होने के बाद से ही कई बार खबरें आईं कि नीरव न्यू यॉर्क, हॉन्ग-कॉन्ग या फिर स्विटजरलैंड नें हो सकते हैं। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। गौरतलब है कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ कोर्ट ने गैर-जमानती वॉरंट जारी किया हुआ है।

‘फर्जी पासपोर्ट के दम पर यूके में एंट्री’
एक विश्वसनीय सूत्र ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया, ‘हमारे पास सूचना है कि नीरव मोदी यूके में है लेकिन हमें अभी तक भारत स्थित ऑफिस या किसी अन्य ऑफिस से कोई पुष्टि नहीं हुई है। हमें भरोसा है कि वह फर्जी डॉक्युमेंट्स के दम पर ट्रैवल कर रहा है। नीरव का भारतीय पासपोर्ट कैंसल हो चुका है, ऐसे में यूके में घुसना संभव नहीं है, इसका मतलब वह फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर रहा है।’

सूत्र ने यह भी बताया कि भारत दो पासपोर्ट रखने की अनुमति नहीं देता है और यह गैरकानूनी है। सूत्र ने कहा, ‘अभी यह नहीं पता चल पाया है कि नीरव यूके की किस जगह पर है लेकिन अगर वह अपने वकीलों से मिलने आया है तो वह लंदन के आसपास ही होगा।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें