फतेहपुर में 150 लोगों की यूनिट के साथ सलमान ने देखी डॉली की डोली

अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग के सिलसिले में सलमान खान इन दिनों मंडावा, राजस्थान में हैं। उनके भाई अरबाज खान ने इस हफ्ते लग रही अपनी फिल्म “डॉली की डोली’ की खास स्क्रीनिंग परिवार के लिए मुंबई में रखी, वहीं सलमान फिल्म को देखने के लिए मंडावा से 20 किलोमीटर दूर फतेहपुर गए।   मंडावा में कोई सिनेमाघर नहीं है इसलिए कस्बे से बाहर बायपास के नजदीक जेआरजी सिनेमा में फिल्म का शो रखा गया। सलमान के साथ यूनिट के 150 लोगों ने भी फिल्म देखी। शाम को फिल्म देखने पहुंचे सलमान की गाड़ियों का काफिला थिएटर के प्रांगण में देखने के बाद स्थानीय लोगों को पता चल गया कि वे वहां फिल्म देख रहे हैं।   फिल्म का यह शो पहले सोमवार को रखा जाने वाला था लेकिन डाउनलोडिंग न होने से कंटेंट समय पर उपलब्ध नहीं हो पाया। उस समय सलमान अकेले ही फिल्म देखने जाने वाले थे, लेकिन बुधवार शाम 7 बजे के शो में उनकी पूरी यूनिट भी साथ थी। फतेहपुर में जैसे-जैसे लोगों को पता चला वैसे ही भीड़ जुटती गई।   आखिरकार पुलिस को आकर फिल्म खत्म होने के बाद सलमान को…

bhaskar