प्रो कबड्डी लीग: यू मुंबा की जीत के साथ तीसरे सत्र का आगाज
|बॉलिवुड अभिनेता आमिर खान के गाए राष्ट्रगीत के साथ ही स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के तीसरे सत्र का आज आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में रंगारंग शुभारंभ हो गया। डांस रियलिटी शो डांस प्लस जीतने वाले ग्रुप वी कंपनी ने इस मौके पर शानदार कार्यक्रम भी पेश किया।
राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम में हुए उद्घाटन समारोह को देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा था। सफेद धोती और नेहरु जैकेट पहने आमिर खान और दक्षिण भारत के सुपरस्टार राणा डग्गूबती आकर्षण का केंद्र थे। वहीं आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने यू मुंबा और तेलुगू टाइटंस के खिलाड़ियों से मुलाकात की।
पिछले सीज़न की चैंपियन यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग के तीसरे सत्र में जीत के साथ आगाज करते हुए मेजबान तेलुगू टाइटंस को 27.25 से मात दे दी। मुंबा के लिए अनूप कुमार (6) और रिषांक देवाडिगा (8) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।