प्रोड्यूसर से घुटनों पर बैठ किया था इस एक्ट्रेस को प्रपोज, पढ़ें LOVE STORY
|मुंबई. मिस एशिया पैसेफिक रह चुकीं दीया मिर्जा और साहिल दोनों फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं। दोनों की पहली बार मिले साल 2009 में, जब एक फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर साहिल दीया मिर्जा के घर पहुंचे। उस छोटी सी मुलाकात में ही साहिल के दिल में दीया को लेकर ‘कुछ-कुछ’ होने लगा था, मेल-मिलाप का सिलसिला चलता रहा, लेकिन दिल की बात जुबां पर आई साल 2014 में। ब्रुकलेन ब्रिज पर किया था साहिल ने प्रपोज… ब्रुकलेन ब्रिज पर किया प्रपोज दीया और साहिल दोनों एक अवॉर्ड फंक्शन के सिलसिले में न्यूयॉर्क गए हुए थे। इसी दौरान दोनों मैनहट्टन स्थित ब्रुकलेन ब्रिज भी घूमने गए, जहां बड़ी संख्या में कपल सनसेट देखने खासतौर पर जाते हैं। पुल के बीचों-बीच साहिल घुटनों के बल बैठ गए और कई वर्षों से अपने दिल में दीया के लिए बसे प्यार का इजहार कर दिया। दीया के दिल में भी साहिल के लिए प्यार था, तो उन्होंने भी इस दिलकश तरीके से किए गए इजहार को ‘हां’ कहकर एक्सेप्ट करने में जरा भी देर नहीं की। इस दौरान साहिल ने अपने साथ लाई रिंग भी उन्हें पहनाई। तालियां बजाकर दी बधाई यह…